सांप की सूचना मिलने पर डीएफओ चंदेश्वर सिंह ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा
प्रभारी रेस्क्यू टीम वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ कोबरा सांप पर काबू पाया
स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से कोबरा सांप को पकड़कर पिठनी जंगल में छोड़ा
असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय के सीजेएम कोर्ट में आज दिन मे उस समय अफरा तफरी मच गयीं जब एक जहरीले कोबरा सांप को सीजेएम कोर्ट के कमरे मे देखा गया। कोबरा सांप की सूचना तुरंत आनन-फानन में सिद्धार्थनगर डीएफओ को दिया। सूचना मिलने पर तुरंत डीएफओ चंदेश्वर सिंह ने रेस्क्यू टीम प्रभारी वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्र सहायक मोहम्मद वारिस ,तथा वाचर मोलहू, रामनेवास को मौके पर भेजकर तत्काल प्रभावी से कार्यवाही करने का निर्देश दिए। डीएफओ के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीम प्रभारी वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव, मो०वारिस क्षेत्र सहायक तथा वाचर मोलहू, रामनेवास ने सीजीएम कोर्ट पहुंच कर स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से कोबरा सांप को पकड़कर पिठनी जंगल में प्रकृति के स्वच्छंद वातावरण में विचरण हेतु छोड़ दिया।
0 टिप्पणियाँ