सन्तोष कुमार
निघासन- खीरी। पंचायत मूड़ा बुजुर्ग निवासी भंग्या चार्ट के युवा सन्यासी सोनू कुमार पुत्र छोटेलाल यह भगवान शंकर के दर्शनों के लिए 22 दिन से अंन्न व जल त्याग झण्डी से लखीमपुर जाने वाली जाने वाली रोड पर पचपेड़ी में बंधे पर ब्रह्म बाबा का स्थान स्थित जहां पर यह भक्तगण अंन्न जल सब कुछ त्याग कर केवल भगवान शंकर की उपासना में ही लीन रहते हैं और यहां पर लाखों भक्त गण आकर ब्रह्म बाबा की पूजा व युवा सन्यासी के दर्शन करते हैं और लॉकडाउन का पालन करते हुए इस मंदिर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है यहां के लोगों का कहना है कि इसी तरह से यहां पर पूजा अर्चना व युवा सन्यासी के लोग आकर दर्शन करते हैं वहां के लोगों का कहना है कि यहां पर युवा सन्यासी के दर्शन करने के लिए व मिलने एक सांप दो से तीन बार आ चुका है लोगों का मानना है कि यही शंकर भगवान हैं जबकि युवा संन्यासी के ऊपर से ही होकर जाता है सभी क्षेत्र वासियों का मानना है कि एक न एक दिन भगवान शंकर युवा सन्यासी को दर्शन अवश्य देंगे जबकि युवा सन्यासी भी कहता है कि जब तक भगवान शंकर हमें दर्शन नहीं देते तब तक हम अंन्न जल कुछ भी ग्रहण नहीं करेंगे।
0 टिप्पणियाँ