के के पाठक
मिर्जापुर/अदलहाट। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर अदलहाट बाजार मे बस और बाइक की टक्कर से दो युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई मरने वाला युवक दीपक पटेल पुत्र सुरेश सिंह ग्राम सोनखरा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर एवं लकी उर्फ पिन्टू पटेल ग्राम निबुपुर साहुपुरी थाना मुगलसराय जिला चन्दौली के निवासी थे पिन्टू अपनी मां को रक्षाबंधन बधवाने सोनखरा अपने मामा के यहां आया था किसी कार्य के लिए दीपक और पिन्टू एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे लेकिन अदलहाट बाजार में बस से दुर्घटना हो गई जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अदलहाट एवं सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
0 टिप्पणियाँ