सग़ीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। समाजवादी नौजवान सभा के जिला महासचिव के पद पर मो0 इमरान को मनोनीत किए जाने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
अखलेश यादव के अनुमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अनन्त माधव एवम राष्ट्रीय प्रमुख महा सचिव रविंन्द्र यादव के अनुमोदन से समाजवादी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने पार्टी के प्रति समर्पण की भावना ,निष्ठा व क्रांतिकारी कार्यो को देखते हुए मो० इमरान निवासी ग्राम काशीपुर भिटरिया को जिला महासचिव के पद पर मनोनित करते हुए मनोनयन -पत्र सौपा समाजवादी नौजवान सभा के जिलाअध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने मो० इमरान से आशा की ,कि वह समाजवादी पार्टी के साथ- साथ समाजवादी नौजवानों को जोड़ने का काम करेंगे एवम समाजवादी पार्टी की नीतियों व राष्ट्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व के आदेशों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए,नौजवानों,छात्रों किसानों ,पिछड़ो ,अल्पसंख्यको व दलितों को संगठन के साथ जोड़कर समाजवादी पार्टी को प्रदान करेंगे और साथ ही साथ समाजवादी नौजवान सभा जिलाअध्यक्ष ने कहा कि, 2022 में सपा की सरकार बनना निश्चित हैं, क्योंकि जिधर युवा चलता हैं उधर बदलाव निश्चित हैं तभी तो समाज का भला होगा।
नवनयुक्ति जिला महासचिव मो० इमरान ने पार्टी को आभार प्रकट करते हुए कहा जो जिम्मेदारी मुझपर सौपी गई हैं मैं उस पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा और तन - मन धन से समर्पित रहूंगा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार को हम सब युवाओ को मिलकर एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना होगा अखिलेश यादव के निर्देश पर तहसील स्तर पर निकली गई साईकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब इस बात का संकेत दे रहा था कि प्रदेश की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री का ताज सजायेगी।
इस अवसर पर मो० फैसल कुरैशी, अंकित सिंह, मो० आजाद , मो० रिजवान ,राम शुसील यादव एवम समाजवादी पार्टी से संबंधित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ