
बाराबंकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से 16 गिफ्तार, अपराधियों मचा हड़कंप
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के आदेश पर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने आटोलिफ्टर सहित तीन अभियुक्त,राहुल वर्मा पुत्र स्व0 अशोक वर्मा निवासी दरावपुर थाना कोठी को चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ रंजीत सिंह पुत्र स्व0 दुर्गविजय सिंह,तेज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह को गन्ना दफ्तर के पास गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त राहुल वर्मा ने पूछताछ पर बताया कि रात्रि में जिला अस्पताल से मोटर साइकिल प्लेटिना चोरी किया था कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मोटर साइकिल को मास्टर चाभी से खोल कर चुराता हूं और चुरायी गई मोटर साइकिलों को सुनसान स्थान या जंगल में छिपाकर रखा देता था तथा ग्राहक मिलने पर 6-7 हजार में बेचता था।
*थाना बदोसराय* प्रभरी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने 8 अभियुक्त को जुआ खेलते समय गिफ्तार किया अभियुक्त के पास 52 पत्ते 1610 ₹ बरामद हुए
*थाना कुर्सी* प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने अभियुक्त रामसेवक शर्मा पुत्र राम अवतार निवासी नारायणपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को पिलहती जंगल से गिफ्तार किया गया अभियुक्त रामसेवक विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि गांव बस्ती से दूर जंगल में तमंचा बनाता हूं और ग्राहक मिलने पर एक दो हजार पर में बेच देता हूं इससे पूर्व में भी बाराबंकी और लखनऊ में जेल जा चुका है जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे लखनऊ बाराबंकी थानों में दर्ज है अभियुक्त इटोज़ा का हिस्ट्रीशीटर है
*थाना राजनगर* प्रभारी निरीक्षक रामचंदर सरोज ने पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साबिर पुत्र सिद्दीक, आलम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी थाना रामनगर को सरसावा पुल के पास गिफ्तार किया गया अभियुक्तों के पास से 224 ग्राम मार्फिन बरामद किया गया।
0 Response to "बाराबंकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से 16 गिफ्तार, अपराधियों मचा हड़कंप"
टिप्पणी पोस्ट करें