
देश को एक और लॉकडाउन से बचाने के लिए सभी को मास्क पहनना जरूरी : ज्योति बाबा
ज्योति बाबा ने निशुल्क मास्क वितरण कर इसकी महत्ता समझाई
सत्य स्वरूप संवाददाता
कानपुर। महामारी की गति धीमी होते ही लोगों के चेहरों से मास्क लगभग गायब ही हो गया,इसी कारण वायरस को पनपने का मौका मिल गया है और देश में अब तक लगभग 60,000 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। यदि देश को एक और लॉकडाउन से बचाना है तो हमें स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मास्क को पहनने हेतु प्रेरित करना है। उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापार महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत गांधी प्रतिमा माल रोड के सामने आयोजित निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।
बाबा ने आगे कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार के दौर में हमें यह समझना होगा कि जब तक करोना पूरी तरह से नहीं खत्म होता है हमें इससे बचने की सारी गाइडलाइंस को पूरी ईमानदारी के साथ फॉलो करना ही होगा। प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि काबू में आ चुकी महामारी एक बार फिर बेकाबू हो गई सिर्फ इसका एक कारण है हमें लापरवाही बरतने के साथ मास्क व दो गज की दूरी के नियम को मानना छोड़ दिया l गणेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री ने कहा कि वैसे सही मायनों में दुबारा महामारी को रफ्तार पकड़ने की दो वजह हैं पहला अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दी गई ढील और वायरस को लेकर लोगों के द्वारा बरती गई लापरवाही , निशुल्क मास्क वितरण करते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने का संकल्प भी प्रदेश महामंत्री संगठन अनूप अग्रवाल ने दिलाया।
कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर जगमोहन गुप्ता ने कहा की पान मसाला तंबाकू की पीक जगह-जगह थूकने के चलते भी कोरोना बढ़ रहा है अन्य प्रमुख सहयोगी सर्व श्री उमेश लोहिया, कुमारी किरण आयुर्वेदाचार्य, सुरेश गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,डॉ अर्चना गुप्ता,बीना अग्रवाल इत्यादि थी l
0 Response to "देश को एक और लॉकडाउन से बचाने के लिए सभी को मास्क पहनना जरूरी : ज्योति बाबा "
टिप्पणी पोस्ट करें