
सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से होली पर्व व आगामी पंचायत चुनाव के चलते हरगांव पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर(हरगांव)। स्थानीय थाने की पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली तथा बारावफात जैसे पर्वों के चलते थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ल ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरगांव नगर में त्योहारों होली व बारावफात तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर हरगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर. पी. सिंह के निर्देश पर थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों में दहशत का माहौल कायम करते हुए सभी नागरिकों से शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च के समय पुलिस बल में महिला आरक्षियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। पुलिस के फ्लैग मार्च के बाद नागरिकों में सुरक्षा की भावना बलवती हुई है।
0 Response to "सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से होली पर्व व आगामी पंचायत चुनाव के चलते हरगांव पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च"
टिप्पणी पोस्ट करें