
पुलिस ने अवैध नकली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया न्यायालय के सुपुर्द
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर(हरगांव)। हरगांव पुलिस ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में दबिश देकर अवैध नकली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अंगेठा निवासी सुमित पुत्र बबलू सिंह को हरगांव पुलिस ने 301पौवे(200एमएल) बादशाह ब्रांडेड व 33पौवे (200 एमएल ) फाइटर ब्रांड के देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
हरगांव थाने की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर. पी. सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे, अवैध मदिरा निष्कर्षण व बिक्री अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अपने हमराही आरक्षी अंसार अहमद, आनंद पाल,कपिल व रंजीत के साथ गश्त के दौरान सोमवार को 5-35 बजे दबिस देकर अंगेठा निवासी सुमित पुत्र बबलू सिंह को हरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 210/21धारा 60आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत वाद पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
0 Response to "पुलिस ने अवैध नकली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया न्यायालय के सुपुर्द"
टिप्पणी पोस्ट करें