
बाराबंकी : हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार का सदर विधायक सुरेश यादव ने फीता काट का किया उद्धघाटन
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। शहर के जीआईसी मैदान में लगे शीतल हैंडलूम हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार का सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने फीता काट का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगो मे मेल मिलाप और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ भारतीय संस्कृति और कला का अनूठा समागम देखने को मिलता है विधायक धर्मराज ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की विचारहीन और ना समझ निर्णयों के चलते आए दिन देश में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है अपरिपक्व फैसलों ने देश में तबाही का कहर बरपाया है घरेलू और कूटनीतिक मोर्चो पर सरकार की नाकामी के कारण युवाओं और नागरिकों के लिए रोजगार का अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है। देश के 13 करोड़ कामकाजी रोजगार से लगे लोगों को सरकार की गलत नीतियों के चलते अपने रोजगार गवाने पड़े है क्राफ्ट बाजार में प्रदेश के कोने कोने से हस्तशिल्प व्यापारियों के द्वारा दुकानें लगाई गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हुमायूं नईम खान,मो सबाह,दीपक गुप्ता,मो सलमान सल्लू, हाजी उसामा जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा, अंसारी,संतोष जायसवाल नगर अध्यक्ष,वीरेंद्र सोनकर, विनय कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर,इरशाद मलिक,राज तलवार,उपेंद्र वर्मा लब्लू,बबलू श्रीवास्तव,अजय अवस्थी, मो आरिफ नसीर,बाबुल मिश्रा, शिवा यादव,अभिषेक सोनकर ,मो सलीम, मंटू यादव,संग्राम यादव,सतीश कुमार,वीरेंद्र यादव, जसवंत यादव,मुन्ना यादव,हिमांशु वर्मा विक्की अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,गोलू यादव,युसूफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।
0 Response to "बाराबंकी : हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार का सदर विधायक सुरेश यादव ने फीता काट का किया उद्धघाटन "
टिप्पणी पोस्ट करें