
मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का त्यौहार है : फरीद महफूज किदव
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व हमें समाज की मजबूती की ओर ले जाता है कस्बा बिशनपुर में पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने लोधी किसान सेवा केंद्र के उद्घाटन के पश्चात व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सभी त्यौहार हमें एकजुटता खुशहाली का संदेश देते हैं युवा वर्ग को भी समाज के सभी वर्गों के साथ रहने व सभी त्योहारों का सम्मान करना चाहिए।
पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा की निजी व्यवसाय से भी हम अपना वह अपने परिवार को बढ़ाने में सहयोग दे सकते।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुर्सी प्रभारी मोहम्मद सबाह वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र प्रसाद वर्मा नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू ब्लॉक फतेहपुर अध्यक्ष सुरेश यादव जिला सचिव रमेश चंद यादव असगर अली मंसूरी अजय लोधी प्रवेश वर्मा हरीश चंद्र डॉ रंजीत यादव जहीर इदरीसी कमलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to "मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का त्यौहार है : फरीद महफूज किदव"
टिप्पणी पोस्ट करें