
सैफई में शिक्षक संकुलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सत्य स्वरूप न्यूज़ नेटवर्क
सैफई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा के निर्देशन में चल रही सैफ़ई के संकुल शिक्षकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उपजिलाधिकारी सैफ़ई हेम सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर चल रही मिशन प्रेरणा योजना को सफल बनाने में सभी शिक्षक जुट जाएं इस कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी हमारे शिक्षक संकुल है उनके सहयोग के बिना इस लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है । समीक्षा बैठक में सैफ़ई ,गींजा परासना संकुलों के संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । एसआरजी राम जन्म सिंह ने विस्तार से मिशन प्रेरणा के बारे में समझाया ।
बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ संकुल शिक्षक विपिन पाल ने किया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कोरोना काल मे ई पाठशाला का व्यापक प्रचार प्रसार करने व ग्रमीणों को जागरूक करने पर श्रीमती मंजू भदौरिया व अनुपम कौशल को सम्मानित भी किया बैठक में एआरपी ममता वर्मा , शिव मोहन पूनम चौहान, अनिल यादव , प्रद्युम्न यादव , अहसान अली श्याम किशोर, श्याम कुमार, संजीव पाल, अभिषेक कुमार, सहित आदि शिक्षक संकुल उपस्थित थे।
0 Response to "सैफई में शिक्षक संकुलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न "
टिप्पणी पोस्ट करें