
किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी का देशव्यापी आंदोलन
सोमवार, 14 दिसंबर 2020
Comment
रिपोर्टर - अरशद
उन्नाव। केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आम आदमी पार्टी उन्नाव द्वारा देश के किसान भगवान (अन्नदाता) के किसान विरोधी बिल के खिलाफ चल रहे देश ब्यापी आन्दोलन के समर्थन में सहनाई गेस्ट हाउस आई बी पी चौराहा उन्नाव में अनशन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष महेन्द्र बहादुर सिंह एडवोकेट ने किया। अनशन पर बैठने वालों में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी ( ब्यापार प्रकोष्ठ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कमल, महासचिव हरिमोहन निगम, शैलेन्द्र उपाध्याय, पंकज सेठ, महजबी फारुकी, शशीप्रभा, ज्योत्सना गोयल, रिजवाना सरवर, अकमल जुनैद यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष रामनरेश यादव।शारिक नयीम। अंशुल शुक्ला रमेश चंद्र गुप्ता।आरुष तिवारी।अहमद वशी आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी का देशव्यापी आंदोलन"
टिप्पणी पोस्ट करें