
शाहजहांपुर में हनुमत धाम पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान
अमन मिश्रा
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में हरित वसुंधरा सोसायटी और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में हनुमत धाम के घाट पर पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत की गई खन्नौत घाट की सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से हरित वसुंधरा सोसायटी लगातार पर्यावरण संरक्षण और जीव संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही है और जागरूकता अभियान चला रही है।
इसी क्रम में आज रविवार को हरित वसुंधराधरा सोसायटी ने हनुमान धाम पर खन्नौत घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट की सफाई की गई। जिसमें सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सभी सदस्यों ने घाट पर सफाई की जिसमें नगर निगम की टीम का भरपूर सहयोग रहा।
हरित वसुंधरा सोसायटी और नगर निगम की टीम के संयुक्त रुप से घाट पर प्लास्टिक फ्री पर्यावरण के उद्देश्य के साथ सफाई अभियान चलाया गया।
सोसाइटी के सदस्यों के पर्यावरण के प्रति लगाओ और मेहनत को देखते हुए अपर नगर आयुक्त द्वारा सोसाइटी के सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान में हरित वसुंधरा सोसायटी से अभिषेक सक्सेना (अध्यक्ष),ओमेंद्र कुमार (सचिव) और अरविंद गिहार(मीडिया प्रभारी) के साथ सोसायटी के सदस्य अभयराज इमरान सईद खां, कुलदीप, शिवानी, अंजलि, राधा, कोमल के साथ नगर निगम की ओर से उपनगर आयुक्त श्री आशुतोष कुमार दुबे ,सहायक नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी ओपी गौतम , के साथ नगर निगम की सफाई कर्मी की टीम मौके पर मौजूद रही।
1 Response to "शाहजहांपुर में हनुमत धाम पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान"
Nice
टिप्पणी पोस्ट करें