
गुरु नानक देव का 551वाँ प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
ब्यूरो चीफ़ अंकुल गिरी
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ के नगर सब्जी मंडी रोड कुम्हारन टोला में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के द्वारा ,आज सोमवार को गुरु नानक देव का 551वाँ प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सोमवार सुबह 11बजे से 2:00 बजे तक सुन्दर सुन्दर प्रवचन का गुणगान किया । नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कीर्तन सुनाकर सभी का मन मोह लिया। सुन्दर सुन्दर कविसरी योग्य प्रवचनों का श्रवण किया । प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजाया गया है। सोमवार को सारा दिन गुरु साहिब के गुरुद्वारा के दीवान हाल में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए । ढाडी व कविशर जत्थों ने गुरु नानक देव के जन्म व जीवन साखियों के साथ जोड़ कर संगत को गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपने जीवन का हिस्सा बनाने को प्रेरित किया।
उन्होंने गुरु साहिब की जीवन फलसफे को आज के दौर में भी मानवता के लिए सहायक फलसफा बताया। प्रकाश पर्व पर गुरु गोविंद साहिब, अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा में सुंदर आलौकिक जलौ सजाए गए। संगत के लिए गुरुद्वारा में यह आकर्षण का केंद्र रहा। बहार नगर कीर्तन के पहुंचने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ,महेन्द्र पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, दीवान सिंह ,सैकड़ों अनुयायियों ने लंगर भी ग्रहण।
0 Response to " गुरु नानक देव का 551वाँ प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया"
टिप्पणी पोस्ट करें