
एप्टेक कप्यूटर सेंटर का 20वा जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ब्यूरो चीफ़ अंकुल गिरी विरेन्द्र
पलिया-कलां। नगर में एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। वही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आपको बता दें की पलिया नगर के एप्टेक कम्प्यूटर सेंटर का शानिवार को 20वा जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से की गई फिर बच्चों द्वारा म्यूजिकल चेयर, रेसिंग व अन्य प्रकार के गेम खेले गए। इसी के साथ-साथ बच्चों ने अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गौरतलब हो कि एप्टेक कंप्यूटर सेंटर की स्थापना सन दो हजार में हुई थी जिसमें अब तक सात हजार से ज्यादा छात्रों ने तालीम हासिल की है व उनको अच्छा मुकाम मिला है।
इस दौरान एप्टेक कंप्यूटर सेंटर की चेयरमैन अलका गुप्ता, अनूप गुप्ता व सेंटर के अध्यापक रचना, हेमा, शिवम व हरप्रीत कौर, पवनीत कौर,शिवानी, स्वाति, महिमा, सोनम, रागिनी, विमला शिफा मिर्जा, योगाकं व अरबाज अली आदि छात्र छात्राएं मौजूद रही।
0 Response to " एप्टेक कप्यूटर सेंटर का 20वा जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया"
टिप्पणी पोस्ट करें