
स्वाट टीम व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 04 वर्षों से वांछित तस्कर को किया गिरफ्तार
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। एनसीबी द्वारा पंजीकृत मुकदमा नम्बर-11/2017 में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र राम दशरथ मिश्रा निवासी छोटी छन्दवल निमहा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, हाल पता- सेक्टर-5 आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास करने के उपरांत भी अभियुक्त उपरोक्त गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त नहीं हुई, एनसीबी द्वारा बाराबंकी पुलिस से सहयोग मांगने स्वाट टीम बाराबंकी व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा को अभिसूचना को विकसित करते हुए वांछित अभियुक्त को आवास विकास से गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में राजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा अपने साथी विजय कुमार सिंह के साथ 710 ग्राम हेरोइन की तस्करी करते समय एनसीबी की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गोरखपुर में दबिश देकर विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन राजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा मौके से फरार हो गया था तभी से गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहा था ।
एनसीबी टीम
श्री सुरेन्द्र कुमारआसूचना अधिकारी,
श्री मन्जीत,श्री नितिन श्रीवास्तव आरक्षी
0 Response to "स्वाट टीम व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 04 वर्षों से वांछित तस्कर को किया गिरफ्तार"
टिप्पणी पोस्ट करें