स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक
ब्यूरो चीफ़ अंकुल गिरी
निघासन खीरी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं की बैठक कस्बे के क्रय विक्रय में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने एम एल सी स्नातक चुनाव को लेकर समीक्षा की।और कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता कमर कस लें चुनाव बहुत ही नजदीक है समय बिल्कुल नही है।सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी समझ कर लगजाए।क्योंकि चुनाव जीतना है। जिन कार्यक्रताओं को जिम्मेदारी दी गई है वो जिनको नही भी दी गई है सभी लोग कडी़ से कड़ी मेहनत से चुनाव में लगजाए।क्षेत्रीय कार्यक्रता अपने अपने क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के माध्यम से सम्पर्क करते रहें और भाजपा समर्थित प्रतयाशी के पक्ष में वोट मांगे।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पाण्डेय, जिलामहामंत्री विनोद लोधी,देवेंद्र चतुर्वेदी, डी एस मौर्य,प्रदीप गुप्ता,दिलीप जयसवाल सहित अन्य लोग रहे मौजूद।
0 Response to "स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक"
टिप्पणी पोस्ट करें