पत्रकार के घर बेखौफ चोरों ने बोला धावा
शुक्रवार, 13 नवंबर 2020
Comment
मोहम्मद शाहिद
बाराबंकी। बीती रात मोहल्ला गुलिस्तान ए शेर जनपद बाराबंकी में सत्य स्वरूप अखबार के पत्रकार मो. शाहिद अंसारी के घर में चोरी करने के लिए आए चोरों ने तोड़ा घर का ताला। आहट पाने पर छोड़ के भागे चोर,बाहर मैन गेट का ताला तोड़ दिया, परन्तु कोई भी वस्तु नहीं ले जा पाए। गुलिस्तान ए शेर में दिन दहाड़े खाली घर पा कर चोर लगा देते हैं सेंध। पर सवाल ये उठता है कि आखिर चोरों के हौसले इतने बुलंद क्यूं? क्यूं इतने बेखौफ है चोर? आए दिन ऐसी तमाम वारदातें होती रहती हैं जिसमें लोगों का काफी नुकसान होता है। पुलिस प्रशासन को चोरों को लेकर धड़ पकड़ शुरू करना चाहिए जो ऐसी वारदातो को अंजाम देते हैं।
0 Response to "पत्रकार के घर बेखौफ चोरों ने बोला धावा"
टिप्पणी पोस्ट करें