हर्षोल्लास से मनाया प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी का जन्म दिन
बुधवार, 11 नवंबर 2020
Comment
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी | नवम्बर प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ने मनाया अमित जानी का जन्मदिवस 10 नवंबर दिन मंगलवार को प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी जी का जन्मदिवस प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव शुभम सिंह सिसौदिया ने अपने साथियों के साथ मनाया और दीर्घायु की प्रार्थना भी की, बातचीत के दौरान शुभम् सिंह सिसौदिया ने कहा कि अमित जानी हमारे आदर्श है और युवाओं के रोल माडल भी है, आने वाले समय मे हम लोग 2022 के चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगें और निश्चित ही जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी और विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी यूपी में अगली सरकार की अगुवाई शिवपाल सिंह ही करेंगे। इस मौके पर प्रसपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा रहा।
0 Response to "हर्षोल्लास से मनाया प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी का जन्म दिन"
टिप्पणी पोस्ट करें