
मसौली शरीफ में निकाला गया जुलूस ए ग़ौसुलवरा
मसौली बाराबंकी। कोविड 19 के मद्देनजर हालात देखते हुए व सरकार की गाइड लाइन के नियमो का पालन करते हुये हर साल की तरह इस साल भी ग्यारहवीं शरीफ मुबारक मौक़े पर जुलूस ए गौसिया का जुलूस मसौली स्तिथि मदरसा हबीबिया फैज़ाने गुलज़ार ए मिल्लत मसौली शरीफ ब्लाक से खतमें, गौसिया शरीफ का एहतिमाम हुवा जिसमे कसीर तादात में उलमा ए किराम व हुफ्फाज़ किराम व आशिकाने गौ़से आज़म ने शिरकत की उसके बाद उसके बाद असीरे सरकार गुलज़ार ए मिल्लत मोहम्मद असलम रज़ा क़ादरी इसमाईली की सरपरस्ती में जुलूस ए गौ़सिया निकाला गया जो कि मसौली शरीफ की गलियों से गुजरा बड़े अच्छे अन्दाज़ में बारगाहे गौ़से आज़म में नात व मनकबत का नज़राना पेश किया गया फिर मदरसा हबीबिया फैजा़ने गुलज़ार ए मिल्लत पर जुलूस का एखतिमाम पज़ीर हुवा असीरे गुलज़ार ए मिल्लत मोहम्मद असलम रज़ा क़ादरी इसमाईली ने गौस ए आज़म का वसीला देकर मुल्क में अम्न व शान्ती व कोरोना जैसी महामारी के खातमे के लिए दुआ की।
इस मौक़े पर तमाम आशिकाने गौस ए आज़म हाज़िर रहे हज़रत मौलाना आमिर रज़ा इसमाईली हज़रत मौलाना जुनेद रज़ा अमजदी हज़रत मौलाना इमामुल हक़ नूरी हाफ़िज अरशद व हाफ़िज तुफैल इसमाईली मोहम्मद शुऐब इसमाईली व दीगर दोस्त अहबाब शरीक रहे।
0 Response to "मसौली शरीफ में निकाला गया जुलूस ए ग़ौसुलवरा"
टिप्पणी पोस्ट करें