
बाराबंकी से लखनऊ प्रदर्शन करने जा रहे शिव सेनिको को पुलिस ने किया गिफ्तार
सोमवार, 30 नवंबर 2020
Comment
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। प्रदेश सरकार के खिलाफ लखनऊ प्रान्तीय प्रदर्शन में जा रहे शिवसेना नेताओ को बाराबंकी बस स्टॉप पर गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में रखा गया बाद में प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जिले के पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद पुलिस प्रशासन ने शिवसैनिको को इको गार्डेन भेजा।
इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,जिला महासचिव तुलसीराम यादव,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता ,जिला प्रवक्ता कौशल शुक्ला, जिला सचिव बलबीर वर्मा,रामसनेही घाट तहसील प्रभारी फूल चंद्र वर्मा,कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत विश्वनाथ मौर्य,इंदल, मो राकिब समेत दो दर्जन शिवसैनिक उपस्थित थे.
0 Response to " बाराबंकी से लखनऊ प्रदर्शन करने जा रहे शिव सेनिको को पुलिस ने किया गिफ्तार"
टिप्पणी पोस्ट करें