
संविधान दिवस पर समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
गुरुवार, 26 नवंबर 2020
Comment
संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गयी
रिपोर्ट :- अनवर अशरफ
कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 26-11-20 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद न्यायाधीश ए०के० सिंह द्वारा जनपद न्यायालय कानपुर नगर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण को संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गयी इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐश्वर्य प्रताप सिंह के द्वारा समस्त पैनल अधिवक्ता गण, पराविधिक स्वयं सेवक व मध्यस्थगण को प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गयी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर के निर्देश पर जिला कारागार कानपुर नगर में जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्य की शपथ दिलाई गयी तथा सी.एस.सी. सेंटर, कानपुर नगर में भी संविधान की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि संविधान दिवस के अवसर पर जेल ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड, ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा कुल 42 वादों का निस्तारण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसे बंदियों के वाद निस्तारित करना है जो स्वेच्छा से अपना वाद निस्तारित कराना चाहते हैं परन्तु जिनकी पेशी न्यायालय में नहीं हो पा रही है तथा इससे ऐसे बंदियों को लाभ मिलेगा जो गरीब हैं तथा स्वेच्छा से अपना वाद निस्तारित करना चाहते हैं। ऐसे बंदियों की सूची जेल अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा जेल PLVs व पैनल अधिवक्ताओं की सहायता से तैयार कराई गई तथा लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जेल में डीकंजेशन करना भी है तथा यह भी कि ऐसी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा प्रत्येक माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी_
0 Response to "संविधान दिवस पर समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ"
टिप्पणी पोस्ट करें