
दिल्ली व दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों की होगी निःशुल्क कोरोना जाँच
रिपोर्ट : अनवर अशरफ
कानपुर। ज़िला अस्पताल सभागार में हुई मासिक डिस्ट्रिक्ट बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने अथवा बचाव के लिए गए कुछ निर्णय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद कानपुर श्री डॉo अनिल मिश्रा ने बताया कि बैठक में कानपुर के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग निशुल्क कोरोना जाँच कैम्प लगाए जाने के संदर्भ में चर्चा हुई।
झकरकटी बस स्टैंड पर जाँच कैम्प शुरू हो चुका है जिसमे दिल्ली व आसपास के ज़िलों से आने वाले यात्रियों की जाँच होगी।कानपुर आने वाले यात्रियों के नाम पता नोट करके सैम्पलिंग की जाएगी। रेल यात्रियों का भी पूर्ण विवरण लिया जाएगा औऱ उनकी भी सैम्पलिंग होगी। ज़िला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त जुग्गी-झोपड़ियों व मलिन बस्तियों में तीन दिन तक रोज़ घर-घर सैम्पलिंग की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला जज,मुख्य चिकित्सा धिकारी,समस्त मजिस्ट्रेट,आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "दिल्ली व दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों की होगी निःशुल्क कोरोना जाँच"
टिप्पणी पोस्ट करें