
महानगर के घाटों पर उमड़ा भक्तो का सैलाब
अनवर अशरफ
कानपूर नगर। कार्तिक माह के आखरी दिन आज कार्तिक पूर्णिमा को कानपुर के घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने सुबह होते ही माँ गंगा का स्नान कर पूजा अर्चना की। आज के दिन का महत्व ये भी है कि आज ही के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी का विवाह हुआ था जिसकी वजह से लोगों ने माता तुलसी का पूजन किया। कहते है कि आज के दिन गंगा का स्नान करने के बाद दीप,दाल,और अन्न दान करने से सारे कष्ट दूर होते है और मन की मुराद भी पूरी होती है।
नही हुआ कोविड 19 के नियमों का पालन
कोविड19, के नियमों की बात की जाए तो आज घाटों में कहीं पर भी कोविड के नियमों का पालन नही किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ते ही सारे कोविड के नियम और प्रशासन के इंतजाम धरे के धरे रह गए। लोगों ने ना तो मास्क पहना ओर ना ही सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया। लोगों की तो बात अलग थी यहां तो नियमों का पालन कराने वाली पुलिस के जवान भी बिना मास्क के दिखाई दिए और खुल कर कोविड19, के नियमों की धज्जियां उड़ाई।
0 Response to " महानगर के घाटों पर उमड़ा भक्तो का सैलाब"
टिप्पणी पोस्ट करें