विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा
ज़िला ब्यूरो तनवीर खान
उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत माह अक्टूबर 2020 के अन्तर्गत सम्पादित किये जाने वाली अंतर्विभागीय गतिविधियों की प्रगति के बारे में विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने जनपद में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाये जाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं जैसे पाथ, डब्ल्यू एच ओ एवं यूनीसेफ द्वारा उपलब्ध कराये गये माॅनीटरिंग फीडबैक में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण की स्थिति संतोष जनक प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये, जिला मलेरिया अधिकारी एवं डा0 सारंग- प्रभारी कन्या सुमंगला योजना एवं विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान से जुड़े चिकित्सकों का स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फागिंग कराये जाने, एण्टी लार्वा, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शतप्रतिशत पूरा करने को कहा। उन्होंने कन्यासुमंगला कार्यक्रम के तहत श्रेणी प्रथम द्वितीय की पात्रता को लेकर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये । क्षेत्रीय पी एच सी/ सी एच सी के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को समय सीमा में शतप्रतिशत कार्यपूर्ण कराये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव, डी0एम0सी0 यूनीसेफ मो0 दिलशाद आदि सम्बन्धित उपस्थित रहे।
0 Response to "विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा"
टिप्पणी पोस्ट करें