पुलिस लाइन्स के स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर किया गया श्रमदान
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। अक्टूबर प्रत्येक रविवार की भांति चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में आज अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी श्री आर0 एस0 गौतम के नेतृत्व में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर में कायाकल्प कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर श्रमदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बढ़-चढ़कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई में श्रमदान किया गया।
श्रमदान के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा गोष्ठी आयोजित कर सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ प्रभात फेरी का सामूहिक गान किया गया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को स्वच्छता एवं श्रमदान हेतु जागरूक किया गया।
स्वच्छता अभियान के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई की गई।
0 Response to "पुलिस लाइन्स के स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर किया गया श्रमदान"
टिप्पणी पोस्ट करें