प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब, राष्ट्रपति शासन की जरूरत
ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है हाथरस ,बलरामपुर, बुलंदशहर, झांसी, और अब थाना -सतरिख बाराबंकी में दलित बालिका
हत्या का मामला आने पर लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था शून्य हो गई है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया ज्ञापन में -
- प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ,
- पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए
- हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए तथा
- पीड़ित परिवार को अभिलंब आर्थिक मदद दी जाए
ज्ञापन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ,पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह " सुमन" किसान सभा के महामंत्री गिरीश चंद ,किसान सभा फतेहपुर के तहसील अध्यक्ष अंकुल कुमार, फतेहपुर के तहसील उपाध्यक्ष श्याम सिंह, निर्मल वर्मा, विजय प्रताप सिंह कमवीर सिंह, अंशुलता मिश्रा, आदि प्रमुख नेता थे।
0 Response to "प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब, राष्ट्रपति शासन की जरूरत"
टिप्पणी पोस्ट करें