पहली पत्नी के होते हुए युवक ने की दूसरी शादी , न्याय के लिए दर-दर भटकती पीड़िता
ललितपुर। थाना पाली के अंतर्गत ग्राम बंगरिया निवासी फूलबाई पत्नी बलराम अहिरवार ने महिला थाना ललितपुर में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि 13 अक्टूबर 2020 को समय करीब 11:30 बजे के करीब पीड़िता का भाई संतोष बंगरिया आया तो पीड़िता के पति बलराम ने पीड़िता के भाई को बुरी बुरी गालियां देते हुए मारपीट करने को आमदा हो गया और पीड़िता को बलराम पीड़िता के साथ आए दिन मारपीट करता है एवं बुरी बुरी गाली गलौज करता है. और घर से निकाल दिया। और पीड़िता का छोटा देवर पप्पू भी इन लोगों के साथ मिला हुआ है एवं सिरसा की बिना सहमति से पीड़िता के पति ने दूसरी औरत रख ली है. पीड़िता ने बताया है कि दूसरी औरत के चक्कर में वह पीड़िता को ना खाने पीने को कुछ देता है और घर से निकाल दिया। एवं मारपीट गाली गलौज करता रहता है जिससे परेशान होकर पीड़िता ने थाना पाली में अपने पति की शिकायत की थी मगर थाना पाली में कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि थाना पाली पुलिस वालों ने कार्रवाई के लिए पीड़िता से 5000 रुपए की मांग की है. पीड़िता ने बताया है कि वह गरीब महिला है. उसके पास थाने में देने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता ने आज महिला थाना ललितपुर में अपने पति की शिकायत की है पीड़िता ने बताया है कि अगर उसके साथ न्याय नहीं किया गया तो पीड़िता 2 दिन बाद पुलिस अधीक्षक से अपने पति की शिकायत करेगी एवं न्याय की मांग करेगी।
0 Response to "पहली पत्नी के होते हुए युवक ने की दूसरी शादी , न्याय के लिए दर-दर भटकती पीड़िता"
टिप्पणी पोस्ट करें