नामांकन पत्र दाखिला की प्रक्रिया के तहत आज 06 अभ्यर्थियों हेतु लिये गये पर्चे
बुधवार, 14 अक्तूबर 2020
Comment
इंण्डियन नेशनल काग्रेंस सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
ज़िला ब्यूरो तनवीर खान
उन्नाव। विधानसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त आज रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी बांगरमऊ दिनेश कुमार द्वारा प्रपत्र निर्गत किये किये गये। नामांकन प्रक्रिया के तहत आज श्रीमती आरती बाजपेयी इंण्डियन नेशनल काग्रेंस, एवं राम प्रकाश- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, यदुनन्दन प्रसाद, निर्दलीय की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नामांकन हेतु लगभग 06 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिये जिसमें वन्दना पाल निर्दलीय सबद्वता के रूप में नामांकन पत्र लियेे। रामकरन, मोहम्मद शब्बन, सरजू प्रसाद, सुरेश कुमार पाल , संगीता कटियार द्वारा विभिन्न राज नैतिक दलों के नाम से प्रपत्र लिये गये।
0 Response to "नामांकन पत्र दाखिला की प्रक्रिया के तहत आज 06 अभ्यर्थियों हेतु लिये गये पर्चे"
टिप्पणी पोस्ट करें