मथुरा किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
बुधवार, 14 अक्तूबर 2020
Comment
हरीश शर्मा
मथुरा में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मथुरा में उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनर तले बुधवार को किसान नेताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के सम्मुख नारेबाजी करते हुए न केवल एमएसपी का विरोध किया। किसानों की तमाम मांगों को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को उन्होंने किसान विरोधी सरकार बताया। जहां किसान नेता का कहना था कि कोरोना काल में जो भी विधेयक पास किए गए हैं। उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए । ठाकुर छीतर सिंह एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया 26 अक्टूबर को किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में है। जहां पर घेरा डालो डेरा डालो के माध्यम से अपनी मांग मनवाने का प्रयास करेगी । इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
0 Response to "मथुरा किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन"
टिप्पणी पोस्ट करें