हजरत मखदूम शाह आला उर्स मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया
अनवर अशरफ
कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र मे हजरत मखदूम शाह आला का 762 वां उर्स वृहस्पतिवार सुबह 11 बजे कुलशरीफ हुआ। उर्स मे हर साल की तरह इस बार लोगो की संख्या कम दिखी। कोरोना के चलते आने वाले लाखो अकीदतमंद नहीं आये और सरकार की गाइडलाइन का पालन किया। बुधवार रात नात व मनकबत के बाद महफिले समां, उलमा-ए-कराम की तकरीरें हुयी उसके बाद वृहस्पतिवार को कुलशरीफ हुआ आखिर में कोरोना को खत्म करने की दुआ मांगी गयी । हर वर्ष इस मौके पर पूरे शहर और बाहर से बड़ी तादाद में अकीदतमंद शिरकत के लिए आते हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते लोगो की कम संख्या दिखाई दी और प्रशासन की सुरक्षा ज्यादा रही । कुल शरीफ के बाद हुई दुआ में मुल्क में फिरकापरस्ती और दहशतगर्दी से निजात और शहर व मुल्क के अमन-चैन की दुआ कराई गई उसके साथ वैश्विक महामारी को ख़त्म करने की दुआ की गयी । शहर के इस सबसे बड़े उर्स में हिंदू-मुस्लिम समेत सभी वर्गों के लोगों ने हाजिरी लगाई और मन्नतें मानीं।
0 Response to "हजरत मखदूम शाह आला उर्स मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया"
टिप्पणी पोस्ट करें